ED का अब्बास अंसारी को बड़ा झटका- जब्त की 74 लाख की संपत्तियां

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी को वर्ष 2022 की 5 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

Update: 2023-10-15 09:17 GMT

मऊ। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुसीबतों में और अधिक इजाफा करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया मुख्तार अंसारी के जेल में बंद विधायक बेटे की मऊ एवं गाजीपुर में तकरीबन 74 लाख रुपए की संपत्तियां अटैच कर ली है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी को वर्ष 2022 की 5 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट के विधायक एवं माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुसीबतें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया मुख्तार अंसारी के जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी की गाजीपुर एवं मऊ में स्थित 73.47 लाख रुपए की संपत्तियां अटैच कर ली है।

इसके अलावा मुख्तार अंसारी के बैंक खाते में मिले डेढ़ लाख रुपए भी प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर लिए हैं। अब्बास अंसारी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के मामले में दर्ज किए गए मुकदमे में मुख्तार अंसारी के साथ सह अभियुक्त है।

5 नवंबर 2022 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इसी मनी लांड्रिंग के मामले में विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया गया था जो मौजूदा समय में कासगंज की जेल में बंद है। अटैक की गई संपत्तियों में जमीन एवं कमर्शियल बिल्डिंग शामिल होना बताई गई है।

Full View

Tags:    

Similar News