ईडी के समन को धुएं में उड़ाया- केजरीवाल का पेश होने से इनकार

ED द्वारा समन भेजकर तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।

Update: 2023-11-02 05:09 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजधानी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को धुएं में उड़ा दिया है। पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के लिए निकलने जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजकर तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।

बृहस्पतिवार की सवेरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेल के माध्यम से ईडी को अपना जवाब भेज दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनका आज मध्य प्रदेश में पहले से ही राजनीतिक कार्यक्रम तय है। वहां पर हो रहे विधानसभा चुनाव की व्यवस्था की वजह से केजरीवाल अभी ईडी के दफ्तर में नहीं आ सकेंगे।

अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रवर्तन निदेशालय को भेजे गए अपने उत्तर में कहा है कि ईडी का नोटिस पूरी तरह से अवैध एवं राजनीति से प्रेरित है जो भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर भेजा गया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने भाजपा के निर्देश पर उन्हें यह नोटिस इस बात को सुनिश्चित करने के लिए भेजा था कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए ना जा सकूं। उन्होंने कहा है कि ईडी को तुरंत इस नोटिस को वापस लेना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News