सपा सरकार में पावरफुल मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के घर पर ED का छापा
उल्लेखनीय है कि खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति इस समय घोटाले और रेप के मामले में वर्ष 2017 से जेल में बंद है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव सरकार में पावरफुल मंत्री के तौर पर अपनी हनक दिखाने वाले गायत्री प्रजापति के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा छापा मारा गया है। आय से अधिक कई गुना संपत्ति के मामले में कार्यवाही करने के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम गायत्री के अमेठी, लखनऊ और मुंबई के ठिकानों को खंगाल रही है।
बृहस्पतिवार को मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश में कभी पावरफुल कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के अमेठी, लखनऊ और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की गई है।
छापामार कार्रवाई करने के लिए अमेठी लखनऊ और मुंबई स्थित ठिकानों पर पहुंची ईडी द्वारा की गई जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गायत्री प्रजापति ने उत्तर प्रदेश सरकार में खनन मंत्री रहते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए अपने परिवार के सदस्यों, करीबी सहयोगियों एवं दोस्तों के नाम आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करते हुए स्वयं को लैंडलॉर्ड बनाया था।
ईडी द्वारा की गई जांच में पता चला है कि खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की आय ज्ञात के स्रोतों की तुलना में कई गुना ज्यादा थी। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक फिलहाल जेल में बंद गायत्री प्रजापति और उसके परिवार के सदस्यों ने मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए वह हर हाथ कांड अपनाया जो वह अपना सकते थे। कई संपत्तियों को सफेद दिखाने के लिए गायत्री प्रजापति तथा उससे जुड़े लोगों द्वारा फर्जी एवं बोगस लेनदेन का ऐसा जाल फैलाया गया कि जिसमें से अब निकलना गायत्री प्रजापति को भारी पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति इस समय घोटाले और रेप के मामले में वर्ष 2017 से जेल में बंद है।