करोड़ों के पर्ल्स चिटफंड घोटाला को लेकर ED का कई राज्यों में छापा

यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां के कानों के बाहर पहरा दे रही है।

Update: 2024-10-04 10:08 GMT

नई दिल्ली। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा करोड़ों रुपए के पर्ल्स चिटफंड घोटाला से जुड़े मामले को लेकर पंजाब समेत देश के कई राज्यों में दबिश देते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई है। बड़े पैमाने पर एक साथ की गई इस छापामार कार्यवाही के बारे में अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पंजाब के लुधियाना में कॉलोनाइजर एवं कारोबारी विकास पासी के घर और अन्य सभी ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने शहर के सभी ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही करते हुए वहां अंदर बैठे मिले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिनमें कारोबारी विकास पासी भी शामिल है।

करोड़ों रुपए के पर्ल्स चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अंजाम दी गई इस छापामार कार्यवाही के संबंध में शाम तक कुछ साफ होने की जानकारी मिल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों की जांच में किसी भी तह की रुकावट नहीं आए, यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां के कानों के बाहर पहरा दे रही है।Full View

Tags:    

Similar News