MLA के दफ्तर एवं कैसीनो पर ED का छापा- कई स्थानों पर छानबीन
गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने के बावजूद पूर्व मंत्री एवं विधायक की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है।
चंडीगढ़। गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने के बावजूद पूर्व मंत्री एवं विधायक की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने विधायक के गोवा एवं सिलीगुड़ी आदि कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां के दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर सघनता के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल कांडा के हरियाणा और गोवा तथा सिलीगुड़ी स्थित कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है। गोवा एवं सिलीगुड़ी में गोपाल कांडा के दफ्तर और कैसीनो पर देर रात शुरू की गई प्रवर्तन निदेशालय की रेड अभी तक बादस्तूर चल रही है।
जानकारी मिल रही है कि हरियाणा में विधायक गोपाल कांडा द्वारा गोवा में बिग डैडी नाम से कैसीनो का संचालन किया जाता है। समुद्र के अंदर खड़े रहने वाले जहाज के ऊपर भी कैसीनो किंग कहे जाने वाले गोपाल कांडा का जुआ घर चलता है।
हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक एवं हरियाणा लोकगीत पार्टी के स्वयंभू के गोपाल कांडा के हरियाणा के ठिकानों पर 3 महीने पहले भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी। गोपाल कांडा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच की जा रही है।