पटना से लेकर दिल्ली तक ED की छापेमारी- IAS अफसर व पूर्व MLA गिरफ्तार
आईएएस अफसर संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पटना। मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजधानी से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक की गई छापामार कार्यवाही के दौरान एक आईएएस अधिकारी को पटना से तथा पूर्व विधायक को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर की जा रही छापामार कार्यवाही के बाद आईएएस अधिकारी संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में देश की राजधानी दिल्ली के एक रिसॉर्ट में छापामार कार्यवाही करने वाली ईडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव की गिरफ्तारी की है।
आईएएस अधिकारी एवं पूर्व विधायक की अरेस्टिंग से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बिहार की राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक के आईएएस संजीव हंस के तीन ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की थी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर आईएएस अफसर संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।