शाहजहां शेख के ठिकानों पर ED की दस्तक- सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्स

छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी और शाहजहां शेख के गुर्गों ने टीम के अफसरों पर हमला बोल दिया था।

Update: 2024-03-14 04:55 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जनपद के संदेशखाली के खलनायक विधायक शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम संदेश खाली में पहुंची है। संदेशखाली के धामखाली घाट से सटे घरों, दफ्तरों एवं ईंट भटटो को छानबीन करते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इन्हें तलाशा जा रहा है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को साथ लेकर एक बार फिर से संदेश खाली में दस्तक देते हुए फजीहत होने के बाद तृणमूल कांग्रेस से निकलेंगे विधायक शाहजहां शेख के कई ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया है।

जमीन हड़पने के मामले में शाहजहां शेख से जुड़े एक नए प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अफसर धमाखाली घाट से सटे घरों, दफ्तरों एवं ईंट भट्टो की तलाशी ले रहे हैं।  

अदालत के आदेशों के बाद पिछले दिनों ही शाहजहां शेख को सीबीआई के सुपुर्द किया गया था। तृणमूल कांग्रेस से बाहर किया गया विधायक शाहजहां शेख उस समय सुर्खियों में आया था, जब महिलाओं के साथ रेप और उनकी जमीन हड़पने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उसके खिलाफ छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी और शाहजहां शेख के गुर्गों ने टीम के अफसरों पर हमला बोल दिया था।

Tags:    

Similar News