ED ने माफिया अतीक की भगोड़ी पत्नी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

माफिया अतीक अहमद की भगोड़ी 50000 रुपए की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

Update: 2024-05-16 12:35 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएस- 227 गैंग के लीडर रहे माफिया सरगना अतीक अहमद एवं उसके गैंग के खिलाफ अपनी कार्यवाही को तेज करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया अतीक अहमद की भगोड़ी पत्नी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राजधानी मुख्यालय में माफिया अतीक अहमद की भगोड़ी 50000 रुपए की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भगोड़ी 50000 रुपए की इनामी शाइस्ता परवीन के खिलाफ दाखिल किए गए आरोप पत्र में माफिया अतीक अहमद की पत्नी पर करोड़ों रुपए की धन उगाही करने के आरोप लगाए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि अवैध रूप से अर्जित की गई माफिया अतीक अहमद की संपत्ति में शाइस्ता परवीन का दखल होना सामने आया है।

धन शोधन यानी मनी लांड्रु के मामले में आरोप पत्र दाखिल करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने 14 मई को अभियोजन की शिकायत का संज्ञान लिया है।

Tags:    

Similar News