इलेक्शन से पहले ED का एक्शन- घुसपैठ को लेकर ताबड़तोड़ छापे
यह घुसपैठ इसलिए कराई गई है जिससे झारखंड में हो रहे चुनाव में फायदा उठाया जा सके।
रांची। विधानसभा के मतदान से पहले एक्शन में आते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ के मामले को लेकर दर्जन भर से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही की है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने के मामले को लेकर छापामार कार्यवाही की गई है। मनी लांड्रिंग के एंगल से जांच शुरू करने वाली प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पश्चिम बंगाल और झारखंड में 17 स्थान पर छापे मारे गए हैं।
बताया जा रहा है कि ईडी को बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ कराने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की भी जानकारी मिली है और इसी एंगल से ED द्वारा अपनी जांच को आगे बढ़ाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय को इस बात की जानकारी मिली थी कि बांग्लादेशी महिलाओं को बड़ी संख्या में घुसपैठ कराते हुए झारखंड में भेजा गया है और इसके बदले में पैसों का लेनदेन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार का घुसपैठ करने में बड़ा हाथ है और वह इस प्रकार की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। यह घुसपैठ इसलिए कराई गई है जिससे झारखंड में हो रहे चुनाव में फायदा उठाया जा सके।