अंधेरे में इको कार और बाइक के बीच हुई टक्कर मां - बेटे की मौके पर मौत

सूचना के बाद शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।;

Update: 2024-12-10 05:18 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली इलाके के पीनना गांव में बीती रात इको कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में 7 साल के मासूम बेटे सहित उसकी मां की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के पीनना गांव के पास एक इको कार और बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया जाता है कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार संगीता पत्नी नरेश तथा उसके बेटे अवी पुत्र नरेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप पुत्र पालाराम, काजल पुत्री नरेश सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

बताया जाता है कि इस एक्सीडेंट में मृतक संगीता और उसका बेटा अवी मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना इलाके के जसोई गांव के रहने वाले थे। मां बेटे की एक साथ मौत की खबर से परिजनों में शोक व्याप्त है।Full View

Tags:    

Similar News