मुजफ्फरनगर में भी लगे भूकंप के झटके- हिली लोगों की कुर्सियां
कुर्सी पर बैठे हुए काम कर रहे लोग जब अचानक से हिलने लगे तो उन्हें भूकंप आने का एहसास हुआ।;
मुजफ्फरनगर। भूकंप ने धरती में कंपन पैदा करने के सिलसिले को जारी रखते हुए हरियाणा के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में धरती को हिलाकर लोगों को डराया है। कुर्सी पर बैठे हुए काम कर रहे लोग जब अचानक से हिलने लगे तो उन्हें भूकंप आने का एहसास हुआ।
मंगलवार को मुजफ्फरनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती में कंपन इतनी तीव्र गति से हुई है कि दूसरी मंजिल पर बैठे लोगों की जब कुर्सियां हिली तो उन्हें भूकंप आने का एहसास हुआ।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घर और दफ्तर से बाहर निकालकर खुले मैदान में पहुंच गए। काफी देर तक लोगों को कंपन महसूस होती रही। भूकंप के झटके बंद होने के काफी देर बाद तक भी लोग अपने घर एवं दफ्तर के भीतर घुसने का साहस नहीं जुटा सके हैं।