5.5 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को दिये जमकर झटके- फैली दहशत
इलाके में लगातार छोटे-छोटे भूकंप के झटके लगने से लोगों में अफरा तफरी बनी रही।;
नई दिल्ली। 5.5 तीव्रता के भूकंप से लगे झटकों की दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। इलाके में लगातार छोटे-छोटे भूकंप के झटके लगने से लोगों में अफरा तफरी बनी रही।
यूरोपियन मिडटरेनियन सीस्मोलॉजिकर सेंटर के मुताबिक इथियोपिया में आए 5.5 तीव्रता के भूकंप से लोगों में दहशत पसर गई।
शनिवार को आए भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया है शनिवार को आए भूकंप से पहले दिन इथोपिया के केंद्रीय माउंटडोफन में विभाग की ओर से ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना दी गई थी।
लेकिन शनिवार को इलाके में लगातार भूकंप के छोटे-छोटे झटके पब्लिक को लगते रहे। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहा और वह अपने घरों के भीतर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके।