दिन निकलते ही दो मर्तबा लगे भूकंप के झटके- वरुणावत पहाड़ से गिरा मलबा
रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 3.5 होना बताई जा रही है।;
उत्तरकाशी। सवेरे के समय दो मर्तबा भूकंप के झटके लगने से लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। जान और माल के डर से लोग अपने मकानो से निकालकर खुले मैदान में आ गए। भूकंप के कारण वरुणावत पर्वत से गिरे मलबे और पत्थरों से लोगों में और अधिक दहशत पसर गई।
शुक्रवार को उत्तरकाशी और आसपास के कई इलाकों में धरती के नीचे हुई हलचल के अंतर्गत दो मर्तबा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जान और माल की दहशत के चलते भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी तहसीलों से भूकंप की बाबत जानकारी जुटा जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले सवेरे 7:42 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप की वजह से वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर जब नीचे आकर गिरे तो लोगों में भूकंप की और अधिक दहशत पसर गई।
8:19 पर एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 3.5 होना बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे उत्तरकाशी में था।