फिर आया भूकंप- 30 सेकंड तक हिलती रही इमारतें- मचा हड़कंप
बिल्डिंगों में रह रहे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान पर आ गए।;
नई दिल्ली। 6.1 तीव्रता वाले भूकंप ने तकरीबन 30 सेकंड तक इमारतों को हिलाए रखा। बिल्डिंगों में रह रहे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान पर आ गए। जिस समय तक धरती हिलती रही उस वक्त तक लोगों में हड़कंप मचा रहा।
न्यूजीलैंड में आये 6.1 तीव्रता के भूकंप ने लोगों में अफरा-तफरी के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के नॉर्थ आईसलैंड शहर लोअरहट से तकरीबन 78 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में आए इस भूकंप के चलते 76 किलोमीटर की गहराई में आए भूकंप से चारों तरफ हड़कंप मच गया। 6 से ऊपर की तीव्रता वाले इस खतरनाक भूकंप के चलते तकरीबन 30 सेकंड तक इमारतें हिलती रही।
उल्लेखनीय है कि 6.0 से 6.9 तीव्रता के भूकंप में इमारतों की नींव हिल जाती है और ऊपरी हिस्से को नुकसान भी इससे हो सकता है। जर्जर इमारतें या कमजोर मकान भूकंप के झटको को असहनीय मानते हुए धड़ाम से नीचे आ जाते हैं। 1 दिन पहले ही देश के उत्तरी हिस्से में चक्रवात गैब्रियल से बाढ़ और विनाश के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।