DM के औचक निरीक्षण में दफ्तरों में मिला सन्नाटा-167 कर्मचारी मिले गायब
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर का औचक निरीक्षण करने के लिए भेजा गया।
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा की ओर से कराए गए दफ्तरों के औचक निरीक्षण में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीटों से गायब हुए मिले हैं। औचक निरीक्षण के दौरान चेक किए गए उपस्थिति रजिस्टर में 167 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य से अनुपस्थित मिले। इस दौरान साफ सफाई का भी निरीक्षण किया गया।
बुधवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की ओर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर का औचक निरीक्षण करने के लिए भेजा गया।
अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बेसिक शिक्षा विभाग के 10 अधिकारी और कर्मचारी अपने काम से अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार सिटी मजिस्ट्रेट ने विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम टाउन हॉल का जब औचक निरीक्षण किया तो दफ्तर के 10 अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले।
नगर पालिका परिषद के पांच अधिकारी और कर्मचारी भी सिटी मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण में अपने काम से गायब होना हुए पाए गए हैं। विद्युत वितरण खंड प्रथम महावीर चौक का निरीक्षण किए जाने के दौरान 15 अधिकारी और कर्मचारी अपने काम से गायब मिले। विद्युत परीक्षण खंड प्रथम महावीर चौक के साथ अधिकारी वह कर्मचारी अपने दफ्तर से अनुपस्थित मिले।
उधर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी द्वारा अपने कार्यालय का निरीक्षण करने पर उन्हें भी अपने दफ्तर के चार अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं।
मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने जब विकास भवन स्थित दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया तो जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का एक अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के दो अधिकारी, जिला विकास कार्यालय के पांच अधिकारी और कर्मचारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के चार अधिकारी और कर्मचारी, समाज कल्याण विभाग के चार अधिकारी-कर्मचारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण के दफ्तर में एक, सहकारिता विभाग के दफ्तर में दो, जिला नगरीय विकास अभिकरण दफ्तर में दो, जिला पंचायत राज अधिकारी दफ्तर में एक, जिला कृषि अधिकारी दफ्तर में तीन, जिला कृषि रक्षा विभाग दफ्तर में चार, कौशल विकास मिशन दफ्तर में दो अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।
उधर उप जिला अधिकारी जानसठ द्वारा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दफ्तर जानसठ का निरीक्षण करने पर दो अधिकारी व कर्मचारी, नगर पंचायत जानसठ में तीन अधिकारी व कर्मचारी, सामुदायिक केंद्र जानसठ में 15 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।
इसी तरह बुढ़ाना में उप जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के चार अधिकारी व कर्मचारी, खंड विकास अधिकारी दफ्तर के 9 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।
अपर उप जिलाधिकारी सदर के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के 18 अधिकारी व कर्मचारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण प्रथम खंड में एक, अधिशासी अभियंता खंड गंग नहर मुजफ्फरनगर के दफ्तर में 17 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं।
एसडीएम खतौली मोनालिसा द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी के दफ्तर के 6 अधिकारी व कर्मचारी, एनआरएलएम दफ्तर के दो अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।
इसी प्रकार उप जिला अधिकारी सदर द्वारा किए गए निरीक्षण में तहसीलदार सदर के दफ्तर में पांच अधिकारी व कर्मचारी, विकास खंड सदर में तीन अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित होना पाए गए हैं।
बड़ी संख्या में दफ्तरों के भीतर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने को लेकर जिला अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए हैं कि इन सभी से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए और संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।