अर्धवार्षिक निरीक्षण में एसपी सिटी को कोतवाली की व्यवस्थाएं मिली चकाचक

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना खतौली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।;

Update: 2024-05-26 10:22 GMT
अर्धवार्षिक निरीक्षण में एसपी सिटी को कोतवाली की व्यवस्थाएं मिली चकाचक
  • whatsapp icon

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा किए गए खतौली कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण में थाने की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चकाचक मिली है। थाने के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के बाद एसपी सिटी द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना खतौली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। अर्धवार्षिक निरीक्षण के लिए कोतवाली पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर को सबसे पहले गारद द्वारा सलामी दी गयी। एसपी सिटी द्वारा इसके पश्चात महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया, जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी।

तदोपरान्त एसपी सिटी द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, बैरक, थाना परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गयी। इस मौके पर एसपी सिटी ने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया और त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण कर रहे एसपी सिटी द्वारा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी खतौली को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News