एयरपोर्ट पर जांच में महिला पैसेंजर का बैग निकला आईफोन का गोदाम
अधिकारी बरामद हुए मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।
नई दिल्ली। हांगकांग से चलकर आई फ्लाइट से एयरपोर्ट पर उतरी महिला पैसेंजर के वैनिटी बैग से कस्टम विभाग द्वारा आईफोन का जखीरा बरामद किया गया है। बाजार में एक मोबाइल फोन की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रूपए है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग से चलकर पहुंची फ्लाइट से उतरकर जांच के लिए पहुंची महिला के वैनिटी बैग से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन बरामद किए हैं।
हांगकांग से चलकर राजधानी दिल्ली पहुंची महिला ने अपने वैनिटी बैग में टिशू पेपर के भीतर बरामद हुए सभी मोबाइल फोन को लपेटा हुआ था।
सामान्यतः बाजार में एप्पल के एक आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रूपए है, जबकि महिला के वैनिटी बैग के भीतर से कस्टम विभाग द्वारा 26 आईफोन बरामद किए गए हैं। कस्टम विभाग के अधिकारी बरामद हुए मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।