PM, CM और भाजपा नेताओं के पोस्टर पर फेंका गोबर
BJP की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को लेकर इलाके में लगे पोस्टर पर गोबर फेंक दिए जाने की घटना से चारों तरफ हड़कंप मच गया।;
शामली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए गये सम्मान समारोह को लेकर इलाके में चस्पा किए गए पोस्टर पर गोबर फेंक दिए जाने की घटना से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। सम्मान सम्मेलन के लिए लगवाए गए पोस्टर पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी सरकार के पूर्व मंत्री तथा कई अन्य भाजपा नेताओं के फोटो लगे हुए हैं। शुक्रवार को शामली जनपद के गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के गांव बुंटा में भाजपा के सम्मान सम्मेलन के चस्पा किए गए पोस्टर पर गोबर फेंकने का मामला सामने आया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी ने थाने में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
दरअसल गाड़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव बुंटा में बीजेपी सम्मान सम्मेलन का आयोजन अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से किया गया था। इसके प्रचार प्रसार के लिए चस्पा किए गए पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पूर्व मंत्री सुरेश राणा तथा कई अन्य भाजपा नेताओं के फोटो लगे हुए थे। शुक्रवार को चस्पा किए गए पोस्टर लगे फोटो पर जब असामाजिक तत्वों द्वारा गोबर फेंका हुआ दिखाई दिया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोषा फैल गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी सलीम ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी सलीम का कहना है कि भाजपा नेताओं के फोटो पर गोबर फेंककर जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने की विपक्ष की यह घटना अत्यंत निंदनीय है।