वीकेंड और रक्षाबंधन की छुट्टी के कारण लगा लंबा जाम-लोग हलकान

वीकेंड और रक्षाबंधन के अवकाश के कारण सड़कों पर बढे यातायात के दबाव के चलते बुरी तरह से जाम की स्थिति बनी रही;

Update: 2021-08-21 13:51 GMT

कोटद्वार। वीकेंड और रक्षाबंधन के अवकाश के कारण सड़कों पर बढे यातायात के दबाव के चलते बुरी तरह से जाम की स्थिति बनी रही। तकरीबन 2 घंटे तक लगे रहे जाम को खुलवाने में पुलिसकर्मियों को इधर से उधर भाग दौड़ करते हुए पसीना बहाना पड़ा। सड़क पर लगे जाम की वजह से लोगों को अनेक परेशानी झेलनी पड़ी।


शनिवार को अचानक कोटद्वार के नजीबाबाद रोड, देवी रोड, बदरीनाथ रोड, लाल बत्ती चौराहा और झंडा चौक पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। देखते ही देखते चारों तरफ की सड़क वाहनों के जाम से जहां की तहां थम गई। लाल बत्ती चौक पर नजीबाबाद रोड और देवी रोड पर लगे जाम की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। जिसके कारण स्थानीय लोगों समेत लैंसडौन जाने वाले पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार यातायात को सुचारू किया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन पर यातायात के नियमों में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शहर की सड़कों पर पसरा हुआ अतिक्रमण, सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशु और सड़कों पर लगी ठेली व सड़क किनारे बनी अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के कारण आए दिन सड़क पर जाम लग रहा है। लेकिन यातायात की समस्या को लेकर पुलिस के अधिकारी आंख मूंदे हुए बैठे हैं।

Tags:    

Similar News