लोनिवि की मेहरबानी से भैंसी में लगा जाम- खतौली के लोग मेरठ....
लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर की हीला हवाली खतौली के लोगों पर बुरी तरह से भारी पड़ रही है।
खतौली। लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर की हीला हवाली खतौली के लोगों पर बुरी तरह से भारी पड़ रही है। कांवड़ यात्रा आरंभ होने के बाद गडडों में तब्दील हो चुके रास्तों की सुध लेने वाले लोक निर्माण विभाग की वजह से गांव भैंसी में ओवरलोड ट्राला पलट गया, जिससे लगे भयंकर जाम के बाद अब खतौली जिला मुख्यालय मुजफ्फरनगर और मेरठ से पूरी तरह से कट गया है।
बुधवार को सवेरे तकरीबन 6.00 बजे पुराने जीटी रोड से होता हुआ जा रहा ओवरलोडेड ट्राला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी में कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद बनाई जा रही उखड़ी पड़ी सड़क पर पलट गया। ट्राले के सड़क पर पलटते ही रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इधर उधर से होकर निकल रहे वाहनों के एक दूसरे के सामने आने के बाद जाम की स्थिति और अधिक भयंकर हो गई। जिसके चलते वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रैन की सहायता से पलटे ट्राले को वहो हटवाकर व्यवस्था बनाने के बजाय खतौली से होकर जीटी रोड से होते हुए गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर बैरिकेडिंग करते हुए पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया। जीटी रोड पूरी तरह से बंद कर दिये जाने से सवेरे काम धंधे पर जाने वाले लोग बुरी तरह से परेशान हो उठे। अनेक लोग बारिश में भीगते हुए घरों से बाईक उठाकर अपने काम धंधे पर पहुंचे तो कई लोग लंबी दूरी तय करते हुए अधिक खर्च कर मजबूरी के चलते अपने काम पर पहुंचे। गांव भैंसी में लगे भयंकर जाम में फंसे लोगों की सांसे बुरी तरह से जवाब दे गई। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अफसर इस सारे मामले से बेपरवाह होकर अपने दफ्तरों के एसी में बैठे रहे।