गरीब के घर में लगी आग से मकान में रखा सामान हुआ जलकर राख
आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए गरीब के मकान में लगी आग पर काबू पाया।;
बिजनौर। गरीब के मकान में लगी आग भीतर रखे सभी सामान को अपनी चपेट में लेकर रख कर गई है। आसपास के लोगों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक घर में रखा खाने पीने और ओढ़ने पहनने का सभी सामान जलकर राख हो चुका था।
सोमवार को जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव गल्लाखेड़ी में रहने वाले कैलाश सिंह के घर में सवेरे के समय अचानक से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया।
परिजनों के शोर शराबे को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए गरीब के मकान में लगी आग पर काबू पाया।
लेकिन जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक आग घर में रखी रजाई, गद्दे और खाने पीने के सामान के अलावा बकरी एवं उसके बच्चों को जलाकर राख कर चुके थे। आग लगने की वजह से घर का पूरा सामान जल गया है और अब गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।