पिलर क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर बना पुल हवा में लटका- कभी भी गिर....

बारिश के पानी से नदी और नाले लगातार तूफान पर बने हुए हैं, जिससे कई पुलों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

Update: 2024-07-07 12:07 GMT

नैनीताल। चार दिन से लगातार हो रही मानसूनी बारिश के पानी से नदी और नाले लगातार तूफान पर बने हुए हैं, जिससे कई पुलों को खतरा उत्पन्न हो गया है। हल्द्वानी देहरादून स्टेट हाईवे पर बने पुल के पिलर क्षतिग्रस्त होने से यह ब्रिज हवा में लटक गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

रविवार को हल्द्वानी- देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बने पुल को उस वक्त खतरा उत्पन्न हो गया है, जब पुल के दोनों तरफ बने पिलर पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुल के दोनों पिलर और सड़क के कटान की वजह से यह ब्रिज अब हवा में लटक गया है जो किसी भी समय भरभराकर नीचे समा सकता है।

नदी और नालों में आए तूफान की वजह से कई जगह पुल टूटने की घटनाएं हो चुकी है, जिसके चलते पुल के ऊपर से राहगीरों की आवाजाही बंद करते हुए उन्हें अन्य मार्गो से भेजा जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News