नशे में आरएम का लोहड़ी उत्सव में हंगामा- पीछा छुड़ाने को दिया माफीनामा
जब तहरीर देकर आरएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठाई तो आरएम ने माफीनामा लिखकर अपना पीछा छुड़ाया।;
हरिद्वार। शराब के नशे में टल्ली होकर पहुंचे सिडकुल आरएम ने लोहड़ी उत्सव के रंग में भंग डाल दिया। आरएम द्वारा हंगामा किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन आर एम का हंगामा जारी रहने पर लोगों ने जब तहरीर देकर आरएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठाई तो आरएम ने माफीनामा लिखकर अपना पीछा छुड़ाया।
दरअसल हरिद्वार के सिडकुल में सोसाइटी के लोगों द्वारा बीती रात लोहड़ी के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए सोसाइटी के अनेक लोग जमा हुए थे। जिस समय लकड़ियों में आग लगाकर लोहड़ी उत्सव की धूम मचाई जा रही थी, उसी समय अपनी सरकारी कार में सवार होकर पहुंचे सिडकुल के आरएम सोसायटी के गेट के बीचो बीच अपनी गाड़ी खड़ी करके हंगामा करने लग। बताया जा रहा है कि आरएम ने उस समय अंगूर की बेटी अपने हलक के नीचे उतार रखी थी। सिडकुल के रीजनल मैनेजर को सोसायटी के पदाधिकारियों एवं निवासियों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह उनके साथ बदसलूकी करने पर उतारू रहे। लोगों ने इस मामले की सूचना तत्काल सिडकुल थाना पुलिस को दी। आरोप है कि पद के गुरुर में चूर हुए रीजनल मैनेजर पुलिस के आने के बावजूद लोगों के साथ लगातार गाली-गलौच करते रहे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जब आर एम की सारी करतूत अपने मोबाइल में कैद कर ली और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई तो आर एम सीधे रास्ते पर आ गए। आरएम ने माफीनामा लिखकर देते हुए मामले को लेकर माफी मांगी। तब कहीं जाकर उनका पीछा छूटा।