नशे में टल्ली होकर बाइक पर स्टंट कर रही युवती का सिर धड़ से हुआ अलग

नशे में टल्ली होने के बाद बाइक पर सवार युवती स्टंट करते समय अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकरा गई, जिससे युवती की मौत हो गई।

Update: 2023-07-23 10:28 GMT

चंडीगढ। नशे में टल्ली होने के बाद बाइक पर सवार हुई युवती स्टंट करते समय अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकरा गई। जिससे युवती का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्टंट के दौरान पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमृतसर का रहने वाला सेनेटरी कारोबारी देर रात गांव में अपने चाचा के साथ शराब पी रहा था। जब वह अपने चाचा को उसके छेहरटा स्थित आवास पर छोड़ने के लिए निकला तो इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली पलक प्रीत कौर भी उसके साथ चलने की जिद करने लगी। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक पलकप्रीत ने पहले से ही भारी मात्रा में शराब का सेवन कर रखा था। चाचा को घर छोड़ने के बाद जब गुरूप्रीत सिंह और पलकप्रीत तकरीबन 1.30 बजे वापस लौट रहे थे तो रास्ते में पलक प्रीत ने उसकी बाइक रूकवाकर उसकी ड्राईविंग सीट खुद संभाल ली। वह पहले से ही शराब के नशे में बुरी तरह से टल्ली थी और उसने तेज स्पीड के साथ बाइक चलाते हुए अचानक से स्टंट करना शुरू कर दिया।


गुरप्रीत सिंह ने पलक प्रीत को स्टंट करने से रोका भी लेकिन उसने गुरु प्रीत सिंह की एक नहीं सुनी। जैसे ही दोनों नारायणगढ़ दाना मंडी के पास पहुंचे तो अचानक से स्टंट करती हुई चल रही पलक प्रीत बाइक के ऊपर से अपना संतुलन खो बैठी और वह एक ग्रिल के साथ जा टकराई। पलक झपकते ही पलक प्रीत की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस हादसे में गुरप्रीत सिंह की एक टांग टूट गई है। तुरंत गुरप्रीत ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजन गुरप्रीत को उठाकर अस्पताल में ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पलक प्रीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि आजकल युवक एवं युवतियों में शराब पीने के बाद बाइक या अन्य वाहन दौड़ाते हुए स्टंट करने और रील बनाने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस ऐसे मामलों को रोकने के लिए समय-समय पर कार्यवाही करती रहती है। लेकिन युवक युवतियां इस कार्यवाही से कोई सीख नहीं लेते हुए लगातार स्टंट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्टंट के दौरान अब पलक प्रीत की जान चली जाने के बाद भी शायद ही कोई सबक ले पाए।Full View

Tags:    

Similar News