ड्राइवर की REEL बनाने की सनक पडी भारी- चली गई 3 लोगों की जान
हादसा होते ही REEL बनाने में व्यस्त ड्राइवर मौके से भाग गया था।;
अंबाजी। नवरात्र महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अंबाजी में हुआ भीषण सड़क हादसा ड्राइवर की REEL बनाने की सनक की वजह से हुआ है। जिसके चलते तीन लोगों की जान चली गई है और घायल हुए 54 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
सोमवार को गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर हुई बस के अनियंत्रित होकर पलटने की घटना ड्राइवर की REEL बनाने की सनक की वजह से होना बताई जा रही है।
हादसे का शिकार हुई बस के यात्री ने बताया कि जिस समय बस घाट पर चढ़ाई पर चढ़ रही थी तो उस वक्त ड्राइवर मोबाइल से REEL बना रहा था। बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर को REEL बनाने से मना भी किया था, लेकिन इसके बावजूद ड्राइवर REEL बनाने में मशगूल रहा और इसी दौरान अनियंत्रित हुई बस घाट पर हनुमान मंदिर के पास रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही REEL बनाने में व्यस्त ड्राइवर मौके से भाग गया था।