लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली एवं पिकअप की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर लगाम लगाने की जनपद में कहीं भी कोशिश होती नहीं दिखाई देती है।

Update: 2024-07-02 09:57 GMT

मुजफ्फरनगर। लकडियों से लबालब भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बन गई है। लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली एवं पिकअप के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में पिकअप चालक की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए दर्जन भर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर से होकर गुजर रहे मेरठ पौड़ी हाईवे से होती हुई लकडियों से लबालब भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गांव कैथोडा के समीप मीरापुर की ओर से आ रही सवारियों से भरी पिकअप से टकरा गई।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लकडियों से लबालब भरी ओवरलोड ट्रॉली को लेकर जा रहा ट्रैक्टर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। हादसा होते ही राजमार्ग पर दूर तक ट्रॉली में भरी लकडियां बिखर गई। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए पिकअप के चालक हरिओम पुत्र सतपाल निवासी बागपत की मौके पर ही मौत हो गई।

पिकअप में सवार गोलू एवं सुरेंद्र गाड़ी के भीतर ही फंस गए। आसपास के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए घायल लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी‌ जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने एंबुलेंस एवं डायल 112 के माध्यम से घायल हुए लोगों को जानसठ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान पिकअप के पीछे आ रहा बाइक सवार निरंकार उर्फ गुड्डू पुत्र रुमाल सिंह भी चपेट में आकर घायल हो गया।

इस दुघर्टना में लकडियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार चालक आंसू, अनीश, वकार, ताबर और सुक्का समेत तकरीबन दर्जन पर लोग घायल हो गए। इन्हें भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अन्य छोटे बड़े मार्गों पर ट्रैक्टर ट्रॉलियां भरी भरकम लकड़ियां लादकर यमदूत बनते हुए इधर से उधर दौड़ लगाती है।

क्षमता से अधिक लकड़ियां भरी होने की वजह से कई बार ट्रैक्टर केवल पिछले पहियों पर आगे बढ़ता है, ऐसे हालातो में निरंतर हादसे होते रहते हैं। लेकिन ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर लगाम लगाने की जनपद में कहीं भी कोशिश होती नहीं दिखाई देती है।Full View

Tags:    

Similar News