टोल नाके से टकराने के बाद ट्रक में लगी आग में जिंदा जले ड्राइवर कंडक्टर
परिजनों के आने के बाद आग में जिंदा जले ड्राइवर एवं कंडक्टर के नाम और पते का पता चल पाएगा।
फरीदाबाद। केएमपी पर बने टोल नाके से टकराने के बाद ट्रक में लगी आग में सवार ड्राइवर एवं कंडक्टर जिंदा ही जलकर मौत का निवाला बन गए हैं। ट्रक में लगी आग इतनी तेजी के साथ फैली कि भीतर बैठे ड्राइवर एवं कंडक्टर को उतरकर अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला है।
मंगलवार को कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेस वे पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर मौजपुर टोल नाके से टकरा गया। नाके से टकराते ही ट्रक में भीषण आग लग गई जो इतनी तेजी के साथ फैली कि ट्रक के भीतर सवार ड्राइवर एवं कंडक्टर को उतरकर अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और छायसा थाना पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी भीषण आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रक में जिंदा जले ड्राइवर एवं कंडक्टर के जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस जांच अधिकारी विनोद ने बताया है कि हादसे का शिकार हुए ट्रक में रोड़ी भरी हुई थी और वह पलवल की ओर से चलकर नोएडा जा रहा था।
ट्रक में जिंदा जले ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान मेवात के रहने वाले लोगों के रूप में की गई है। परिजनों के आने के बाद आग में जिंदा जले ड्राइवर एवं कंडक्टर के नाम और पते का पता चल पाएगा।