ड्रेस कोड लागू- बोले DM नहीं चलेंगे जींस टीशर्ट रंग बिरंगे कपड़े

जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जिले के सरकारी दफ्तरों में अब ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।

Update: 2023-08-05 05:05 GMT

मेरठ। जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जिले के सरकारी दफ्तरों में अब ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। डीएम की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट और तहसीलों में कोई भी कर्मचारी अब जींस टीशर्ट और रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर दफ्तरों में ड्यूटी करने के लिए नहीं आएगा।


मेट्रो सिटी मेरठ के मंदिरों के बाद अब कलेक्ट्रेट में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से कलेक्ट्रेट, तहसील व अन्य सरकारी दफ्तरों के अफसरों एवं कर्मचारियों के ड्यूटी के दौरान टी-शर्ट और रंग-बिरंगे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है।


जिलाधिकारी दफ्तर की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी अपने दफ्तरों में सामान्य ड्रेस पहनकर ही अपना कामकाज निपटाएंगे। दरअसल ड्रेस कोड लागू करने की जिलाधिकारी को इस वजह से जरूरत महसूस हुई है, क्योंकि बृहस्पतिवार को जब जिलाधिकारी दीपक मीणा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित दफ्तर में जन शिकायतें सुन रहे थे तो इसी दौरान कलेक्ट्रेट में काम करने वाला कर्मचारी चुस्त जींस और टीशर्ट पहनकर जिलाधिकारी के पास पहुंच गया। एक सरकारी कर्मचारी के इस पहनावे को देखकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अफसरों एवं कर्मचारियों को बुलाकर सरकारी दफ्तरों में जींस टीशर्ट रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर नहीं आने की हिदायत दी।Full View

Tags:    

Similar News