इस मंदिर में भी लागू हुआ ड्रेस कोड- बोले पुजारी मर्यादित वस्त्र डालकर.
मंदिर में मर्यादित वस्त्र की डालकर आने की सलाह देते हुए पुजारी ने कहा है कि मंदिर की मर्यादा को बनाए रखें।;
मथुरा। वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर में भी अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड सिस्टम लागू कर दिया गया है। मंदिर में मर्यादित वस्त्र की डालकर आने की सलाह देते हुए पुजारी ने कहा है कि मंदिर की मर्यादा को बनाए रखें।
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र बन चुके मुजफ्फरनगर के बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड सिस्टम लागू किया गया है। उसी की तर्ज पर अब मथुरा के वृंदावन स्थित राधा दामोदर मंदिर में मुख्य प्रवेश द्वार पर अंदर घुसते ही एक बोर्ड नजर आता है जिस पर लिखा गया है कि मंदिर में मर्यादित वस्त्र ही डालकर आए।
बोर्ड पर पश्चिमी सभ्यता के कपडे पहने लोगों की दो फोटो लगी हुई है जिन पर क्रॉस का निशान बना हुआ है। ऐसा ही बोर्ड मंदिर में प्रवेश करने के बाद दूसरे गेट के समीप स्थित दीवार पर लगा दिखाई देता है। मंदिर में लगाए गए ड्रेस कोड बोर्ड पर एक महिला और पुरुष का प्रतीकात्मक फोटो प्रदर्शित किया गया है, जिन्होंने पश्चिमी सभ्यता के कपड़े पहने हुए हैं। इन फोटो पर क्रॉस का निशान है। मंदिर प्रबंधन द्वारा यह बोर्ड लगाने का मतलब है कि पुरुष निकर, बरमूडा आदि और महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर मंदिर के भीतर दर्शन पूजन के लिए नहीं आए।
बोर्ड लगाने की बाबत मंदिर के दामोदर गोस्वामी का कहना है कि वृंदावन तीर्थ स्थान है और भगवान कृष्ण की लीला स्थली है। यहां की मर्यादा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। लेकिन आधुनिक होने का दंभ भरने वाले कुछ लोगों ने मंदिरों में दर्शन पूजन को मौजमस्ती का साधन मान लिया है और उन्हे मंदिरों की पवित्रता और मर्यादा से कुछ लेना देना नही है।