बैंक कर्मी के घर में लगी आग में दहेज का सामान जलकर हुआ खाक

आग की चपेट में आकर उक्त सामान के अलावा अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया है।;

Update: 2025-01-19 10:42 GMT

मुजफ्फरनगर। बैंक कर्मी के घर में लगी भीषण आग से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। अगले महीने की 18 फरवरी को होने वाली बैंक कर्मी की शादी के लिए इकट्ठा करके रखे गए सामान समेत घर में रखे अन्य सभी सामान को आग ने जलकर खाक कर दिया है।

जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला केवल पुरी में रहने वाली खुशबू तोमर जो सहारनपुर के एचडीएफसी बैंक की शाखा में लोन डिपार्टमेंट में काम करती है, वह बीती रात अपनी मां और दो भाइयों के साथ अंदर वाले कमरे में सोई हुई थी। जबकि बाहर वाले कमरे में आग लग गई थी।


अचानक सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद जब परिजनों की आंख खुली तो बाहर के कमरे में लगी आग की लपटो को देखते ही परिजनों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

रात के सन्नाटे में हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने सामूहिक प्रयास करते हुए पानी आदि डालकर आग को काबू में करने की कोशिश की। लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक घर में लगी आग कमरे में रखे सामान को जलाकर राख कर चुकी थी।

बताया जा रहा है कि अगले महीने की 18 फरवरी को बैंक कर्मी खुशबू तोमर की शादी होने वाली थी, जिसके लिए स्कूटी, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, कूलर आदि सामान खरीद कर घर में रखा गया था।

आग की चपेट में आकर उक्त सामान के अलावा अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया है।Full View

Tags:    

Similar News