दहेज की मांग- नई नवेली दुल्हन को किन्नर बताकर गांव के बाहर आया छोड़
दहेज में बाइक ना मिलने पर नई नवेली दुल्हन को, जिसकी मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा उसे उसके मायके भेज दिया।;
आगरा। एक पिता अपनी पूरी कमाई एकत्रित करके बेटी की शादी करता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि सामने वाले की हैसियत नहीं देखते और अपनी मांग रख देते हैं। एक ऐसा ही मामला लवगनी यानि आगरा से सामने आया है। दहेज में बाइक ना मिलने पर नई नवेली दुल्हन को, जिसकी मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा उसे उसके मायके भेज दिया। अपर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहाबाद इलाके के गांव की युवती का विवाह 20 मई को इरादतनगर इलाके में हुई थी। बताया जा रहा है कि लड़की को विदाई देकर उसकी ससुराल भेजा लेकिन लड़की के सुसराल वालों ने मेंहती का रंग भी फीका नहीं पड़ने दिया वहां पहुंचते ही दहेज की डिमांड प्रारंभ कर दी। सुसरालवालों ने लड़की के परिजनों से बाईक की मांग रखी, जिस पर उन्होंने कहा कि कुछ समय लगेगा वह बाइक का इंतेजाम कर देंगे। लड़की पर किन्नर का आरोप लगाते हुए पांच बाद ही उसे गांव के बाहर छोड़कर चला गया। लड़की ने अपने घर पहुंचकर मायके वालों को पूरी बात बताई। पीड़ित की शिकायत पर अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिये।