ट्रक के साथ हुई भिड़ंत में डबल डेकर बस के उडे परखच्चे- दो की मौत

घायल हुए दर्जनभर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-07-11 06:39 GMT

हाथरस। भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए हाथरस में अब एक बड़ा हादसा हो गया है। डबल डेकर बस की ट्रक के साथ हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए दर्जनभर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए जा रही डबल डेकर बस हाथरस जनपद के सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई है। सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के टोली गांव के पास हुए इस हादसे में डबल डेकर बस की तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर हो गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर घटनास्थल की तरफ दौड़े लोगों ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

इसी दौरान जिलाधिकारी आशीष कुमार भी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए इस हादसे में घायल हुए 16 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में मौत का निवाला बने दो लोगों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन उन्नाव में हुए हादसे में डबल डेकर बस की टैंकर के साथ भिड़ंत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में डबल डेकर बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। बिहार के सिवान से चलकर देश की राजधानी दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद 14 पुरुष दो महिलाओं तथा दो बच्चों के सब पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे।

Tags:    

Similar News