कुत्ते की जागी किस्मत- अब वीजा पासपोर्ट बनवाकर जा रहा नीदरलैंड

सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के हमले के बीच में फंसे कुत्ते की अब किस्मत जाग उठी है।

Update: 2023-10-27 11:43 GMT

वाराणसी। सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के हमले के बीच में फंसे कुत्ते की अब किस्मत जाग उठी है। आवारा कुत्तों से एक विदेशी महिला द्वारा बचाया गया यह कुत्ता अब वीजा एवं पासपोर्ट बनवाकर नीदरलैंड जा रहा है। जिसके लिए तकरीबन डेढ़ लाख रुपए खर्च किए गए हैं।


दरअसल नीदरलैंड की रहने वाली महिला इसी साल के अप्रैल महीने में भारत के वाराणसी में घूमने के लिए आई थी। जहां रास्ते में उन्होंने एक कुत्ते पर कई अन्य आवारा कुत्तों को हमला करते हुए देखा था। कुत्ते की जान लेने पर उतारू आवारा कुत्तों की भीड़ को महिला ने खदेडकर इस कुत्ते को बचा लिया था। जिसका नाम उन्होंने जय रख दिया था।


कुत्तों के हमले में घायल इस कुत्ते की महिला ने अच्छी तरह से देखभाल की, लेकिन वीजा की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें अपने घर वापस नीदरलैंड लौटना पड़ा। अब महिला ने वाराणसी में बीमार, घायल एवं शारीरिक रूप से अक्षम आवारा कुत्तों के बचाव और उन्हें संभालने का काम करने वाले गैर सरकारी संगठन से संपर्क किया और कुत्ते को अपने साथ नीदरलैंड ले जाने की इच्छा जताई।

इसके लिए महिला ने डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं। संस्था की ओर से इस कुत्ते का वीजा एवं पासपोर्ट बनवाया गया है। महिला ने संस्थान के साथ मिलकर कुत्ते के पासपोर्ट और वीजा की प्रक्रिया को पूरी कर लिया है। वाराणसी आई महिला इस कुत्ते के साथ राजधानी दिल्ली पहुंच गई है, जहां से अब वह 31 अक्टूबर को इस कुत्ते के साथ नीदरलैंड के एम्सटर्डम के लिए निकलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News