इलाज के लिए बीजेपी MLC को लाइन में खड़ा करने वाला डॉक्टर बर्खास्त

BJP के MLC नरेंद्र भाटी को लाइन में खड़ा करने वाले डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान के डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है।

Update: 2023-08-11 11:31 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी नरेंद्र भाटी को इलाज के लिए लाइन में खड़ा करने वाले डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान के डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में दूसरे डॉक्टर को अपने आचरण में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान के डॉक्टर डॉ तारिक को बर्खास्त कर दिया है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी नरेंद्र भाटी ने बृहस्पतिवार को विधान परिषद में यह मामला उठाते हुए कहा था कि वह इलाज करने के लिए राजधानी लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में पहुंचे थे। जहां इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा उन्हें लाइन में खड़ा किया गया और दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ अपमानजन जनक तरीके से बात की गई। भाजपा एमएलसी रात तकरीबन 11.30 बजे इलाज के लिए लोहिया संस्थान में पहुंचे थे। उस समय उन्हें पेट में दर्द और सीने में भारीपन होने की शिकायत थी। एमएलसी के स्वयं का परिचय देने के बाद भी डॉक्टर अपनी बात पर अड़े रहे। डॉक्टर के व्यवहार से नाराज हुए एमएलसी बिना इलाज कराये ही अस्पताल से वापस लौट गए थे।


बीजेपी एमएलसी द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने आश्वासन दिया था कि इस मामले में पूरी पड़ताल करते हुए गलत व्यवहार करने वाले डॉक्टर पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया था कि पीजीआई समेत सभी प्रमुख अस्पतालों में विधायकों के लिए अलग हेल्प डेस्क बनेगी।Full View

Tags:    

Similar News