किसी बहकावे में न आयें, समस्याओं का होगा निस्तारण - अंजनी कुमार सिंह

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जनता से अपील की कि किसी के बहकावे में आकर आत्मघाती कदम न उठाएं।;

Update: 2024-12-08 11:02 GMT

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की किशनी तहसील में समाधान दिवस पर आत्महत्या की धमकी देने वाली मां-बेटी के प्रकरण में रविवार को जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जनता से अपील की कि किसी के बहकावे में आकर आत्मघाती कदम न उठाएं। जिला प्रशासन जनता की समस्या समाधान के लिए कटिबद्ध है।

जिलाधिकारी ने इस मामले में आज प्रेस वार्ता कर कहा कि 07 दिसंबर को किशनी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में एक महिला राधा अपनी पुत्री दिव्या के साथ जमीन सम्बंधी शिकायत लेकर आई। महिला की शिकायत को सुनकर उनके द्वारा समाधान के लिए कार्रवाई शुरू की। इसी बीच दिव्या जिसकी उम्र 21-22 वर्ष होगी जोर-जोर चिल्लाने लगी और बार-बार आत्महत्या की धमकी देने लगी।समझाने पर भी उसका धमकी देना बंद नहीं हुआ। महिला कहीं आत्महत्या जैसा कदम न उठा ले,इसलिए उनको पुलिस हिरासत में दिया गया और बाद में उसे मुचलके पर माफी मांगने पर छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को कुछ लोग बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं और प्रचारित कर रहे हैं कि मां-बेटी को जेल भेज दिया गया जबकि ऐसा नहीं है। महिला और बेटी अपने घर पर हैं और रविवार को राजस्व विभाग की टीम उनके गांव में उनकी शिकायत का निस्तारण कर रही है। इस घटना में जो कोई महिला को ऐसा करने के लिए बहका रहा है उसके विरुद्ध भी जांच के बाद कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि कोई भी किसी के बहकावे में न आये वह अपनी शिकायत भौतिक रूप से उपस्थित होकर या आई जी आर एस अन्य माध्यम से कर सकता है। वह खुद शिकायत के निस्तारण का मौके पर जाकर परीक्षण करते हैं। गौरतलब है कि शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर मां-बेटी को आत्महत्या की धमकी पुलिस ने कुछ घण्टे के लिए हिरासत में रखा था,पर इस घटना को सोशल मीडिया में गलत ढंग से प्रचारित किया गया।Full View

Tags:    

Similar News