घोसी उपचुनाव-X पर DM को नौकरी से हाथ धोने की धमकी- मुकदमा दर्ज

घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के बीच जिलाधिकारी को एक्स पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी से हड़कंप मच गया।

Update: 2023-09-05 07:33 GMT

मऊ। जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के बीच जिलाधिकारी को एक्स पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी दिए जाने से हड़कंप मच गया है। समाजवादी पार्टी के मतदाताओं पर लाठी चार्ज करने अथवा उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं मिलने पर राज्य मे सपा की सरकार आने पर डीएम को नौकरी से हाथ धोने की धमकी के इस मामले में अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल मंगलवार को जनपद मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए पोलिंग बूथों पर मतदाताओं द्वारा वोट डालने का काम अंजाम दिया जा रहा है।


इस बीच जिलाधिकारी अरुण कुमार को ट्विटर यानी एक्स पर धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। धमकी देने वाली महिला ने x पर लिखा है कि मऊ के डीएम साहब को मैं सीधी चेतावनी देती हूं कि अगर किसी भी तरह सपा के वोटरों पर लाठी चार्ज किया गया या उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं मिला तो यह बात याद कर लेना डीएम साहब कि राज्य में सपा की सरकार आने पर तुम अपनी इस नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तुम्हें तुम्हारी असली औकात दिखा देंगे, याद रखना। डीएम को मिली इस धमकी के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News