जनसुनवाई पोर्टल पर गलत आख्या लगाने पर डीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड
इसके साथ ही शिकायत की गई थी कि उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की।;
कानपुर। जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत में गलत आख्या लगाना एक लेखपाल को भारी पड़ गया। डीएम ने गड़बड़ी पकड़ने के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया।
गौरतलब है कि कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह को शिकायत मिली कि बिल्हौर तहसील के लेखपाल देवेंद्र कुमार ने शिकायत के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटवाया जबकि बंटवारे के लिए दाखिल मुकदमे में भी लापरवाही की। इसके साथ ही शिकायत की गई थी कि उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की।
जिस पर लेखपाल देवेंद्र ने गलत आख्या लगा दी। डीएम को जब यह शिकायत मिली तो उन्होंने जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम बिल्हौर को देवेंद्र कुमार लेखपाल को तत्काल सस्पेंड करने की निर्देश दिए थे। इसके बाद लेखपाल देवेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।