कमिश्नर एवं डीआईजी के साथ डीएम एसएसपी ने सुनी समस्याएं-दिये यह निर्देश
SSP ने विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके गुणवत्तापूर्ण एवं निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर सदर तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में सहारनपुर मंडल आयुक्त एवं सहारनपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ जिलाधिकारी और एसएसपी ने विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
शनिवार को शासन के निर्देश पर सदर तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए सहारनपुर मंडल आयुक्त डॉ लोकेश एम एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सुधीर कुमार के साथ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारियों ने फरियादियों द्वारा सौंपी गई समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर करने के निर्देश दिये और कहा कि समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौके पर जाकर इनका निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं उनका समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
सदर तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।