बोले डीएम- निष्पक्षता से काम करते हुए ईमानदारी से करायें मतगणना

जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम, तहसीलदार, सहित संबंधित अधिकारी, उपस्थित थे।

Update: 2024-05-27 11:25 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि आगामी 04 जून को प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी। इस दौरान मतगणना में लगाए गए सभी कर्मचारी ईमानदारी के साथ निष्पक्षता से काम करते हुए मतगणना के काम को संपन्न करायें।

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 19 अप्रैल को प्रथम चरण में जनपद की लोकसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना की तैयारियों के चलते जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण में मौजूद मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षतापूर्वक, शुचिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण एक्रागता व सावधानी भी बरती जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देते समय उनकी जिज्ञासाओं का निवारण किया जाये। उन्हे ई0वी0एम0 से सील खोलने, बैट्री चैक करने, मत गिनने को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दिया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्येक दशा में प्रातः 6ः00 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रों ऑबजर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान शीट पर मतों की गिनती लिखते समय विशेष ध्यान रखा जाये और उसे भली प्रकार देखकर लिखा जाये ताकि त्रुटि की सम्भावना न रहे।


जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के तहत मतदान सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार की जाएगी। ई0वी0एम0 से मतगणना के लिए प्रति विधानसभा 14 टेबल लगाई जायेगी। कुल 84 टेबल पर मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे से होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं, उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने एआरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। मतगणना हॉल में ही समस्त कार्मिकों के खानपान, जलपान की भी व्यवस्था की गई है।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने सभागार में मौजूद मास्टर ट्रेनर को मतगणना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। कन्ट्रोल यूनिट का मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होने बताया कि मतों की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम, तहसीलदार, सहित संबंधित अधिकारी, उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News