नदी को पुनर्जीवित करने के लिये डीएम ने अफसरों के साथ की मीटिंग
इसके लिए ड्रेनेज विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में तहसील ऊन के अन्तर्गत आने वाली खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बैठक आहूत की गई।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए क्या-क्या कार्य होने हैं उसको लेकर संबंधित विभागों को जॉइंट सर्वे करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु डीपीआर तैयार करने हेतु निर्देश दिए गये। इसके लिए ड्रेनेज विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डीएफओ जगदेव सिंह, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शामली (मु०नगर) सुधांशु मनोहर सिंह, सहित जल निगम एवं नमामि गंगे, डीपीआरओ लघु सिंचाई विभाग इत्यादि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।