डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दिये आदेश
कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी का भुगतान शतप्रतिशत किये जाने के निर्देश के साथ ही ब्लॉक कैराना, कांधला एवं ऊन की उपलब्धि कम होने पर संबंधित को भुगतान अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की गयी।जिसमें संस्थागत प्रसव पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में कांधला व थानाभवन में ओपीडी के माध्यम से टीबी नोटिफिकेशन की उपलब्धि कम होने पर निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद शामली में उपकेन्द्रों का रिनोवेशन एवं सुदृढीकरण कराये जाने हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली से एनआरसी एसएनसीयू, ब्लड बैंक आईपीएचएल एवं एलएमओ के संचालन के विषय में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अक्टूबर 2022 तक यह सभी निर्धारित कार्य का संचालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। आयोजित बैठक के दौरान डॉ रामनिवास चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी शामली, डॉ सौरभ सर्जन व मनीष वार्ड बॉय सीएचसी शामली को मातृ स्वास्थ्य में सीएचसी शामली पर अच्छा सिजेरियन कराने को लेकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० अश्वनी,डॉ० अतुल बंसल,डॉ०सुशील, डॉ०अनिल,डॉ० आर०के०सागर आदि एवं डब्लूएचओ एसएमओ,समस्त चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम,डीडीएम, डीएचएमआईएस, बीपीएम आदि उपस्थित थे।