DJ का धूम धड़ाका ले गया 5वीं क्लास के बच्चे की जान- परिजनों में कोहराम

डीजे के शोर से बेहाल हुआ बालक बेहोश हो गया था और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

Update: 2024-10-16 11:06 GMT

भोपाल। दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा में शामिल 12 साल के बच्चे की जान डीजे के शोर शराबे के चक्कर में चली गई है। डीजे के शोर से बेहाल हुआ बालक बेहोश हो गया था और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर अभी पुलिस के पास शिकायत नहीं की गई है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साईं बाबा नगर में परिवार के साथ रहने वाले कैलाश बिल्लौरे का 12 वर्षीय पांचवी कक्षा का स्टूडेंट समर बिल्लौरे सोमवार को मोहल्ले में स्थापित की गई दुर्गा मूर्ति की विसर्जन यात्रा में शामिल होने के लिए मोहल्ले के लड़कों के साथ चला गया था।

आरोप है कि मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाते समय यात्रा में बहुत तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था और उसकी आवाज पर यात्रा में शामिल लोग झूम रहे थे।

इसी बीच पांचवी कक्षा के छात्र समर बिल्लौरे अचानक सड़क पर गिरा और बेहोश हो गया। परिजन बच्चे को लेकर एक डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां जांच पड़ताल के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

मृतक समर के भाई अमर ने बताया है कि उसके भाई की मौत डीजे के तेज शोर की वजह से हुई है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट भी यह बात उजागर कर चुका है कि 55 डेसीबल से ज्यादा की आवाज 5 साल से अधिक और 75 साल से ऊपर के वृद्ध की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। जबकि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में 125 डेसीबल की आवाज से डीजे बज रहा था।

Tags:    

Similar News