जिलाधिकारी का फरमान- शुक्रवार को बंद रहेंगे शहर भर के स्कूल

अक्षय तृतीया का पर्व होने की वजह से महानगर के बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ की स्थिति रहेगी।

Update: 2024-05-09 11:30 GMT

गोरखपुर। जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत शुक्रवार को परशुराम जयंती के मौके पर शहर भर के स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि महानगर क्षेत्र में खुले स्कूलों द्वारा आदेशों का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि शुक्रवार दिनांक 10 मई को परशुराम जयंती के पर्व के दृष्टिगत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा महानगर में जुलूस के आयोजन के अलावा भंडारा आदि के कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके अलावा अक्षय तृतीया का पर्व होने की वजह से महानगर के बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ की स्थिति रहेगी।Full View

इसलिए जिलाधिकारी ने कहा है कि शुक्रवार को महानगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत महानगर क्षेत्र के कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे। उन्होंने कहा है कि आदेशों का पालन नहीं करते हुए स्कूल खोलने वाले प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News