जिलाधिकारी का बच्चों को छुट्टी का गिफ्ट- शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल

28 दिसंबर को जनपद के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।;

Update: 2024-12-27 09:29 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने बच्चों को एक दिनी छुट्टी का गिफ्ट देते हुए शनिवार को कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

शुक्रवार को जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने जनपद में हो रही बारिश और अत्यधिक ठंड की वजह से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 28 दिसंबर को जनपद के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्डो के स्कूलों में 28 दिसंबर शनिवार को एक दिन का अवकाश डिक्लेयर किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि परिषदीय स्कूलों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा अवकाश के पश्चात स्कूल खुलने पर यथावत संपन्न कराई जाएंगी।Full View

Tags:    

Similar News