बोले जिलाधिकारी- बोतल में दिया पेट्रोल तो नहीं होगी खैर
अनियमितता अथवा आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियम संगत कार्यवाही की जाएगी।
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने जिले के पेट्रोल पंप स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति को बोतल अथवा कैन के माध्यम से पेट्रोल की बिक्री नहीं की जाएगी। अनियमितता अथवा आदेशों की अवहेलना पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक वर्तमान परिस्थितियों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिले के सभी डीजल एवं पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट स्वामी एवं साझेदारों को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में उनके द्वारा पेट्रोल की बिक्री बोतल अथवा कैन अथवा ऐसे किसी भी बर्तन में नहीं की जाएगी, जिससे डीजल एवं पेट्रोल के दुरुपयोग किए जाने की संभावना हो।
जिला पूर्ति अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि इन आदेशों का कड़ाई के साथ अक्षरशः पालन किया जाना सभी पेट्रोल पंप स्वामी सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत दी है कि अनियमितता अथवा आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियम संगत कार्यवाही की जाएगी।