भाजपा की विकास यात्रा में खलल- ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का विरोध शांत नहीं हो सका।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा जैसे ही लवकुश नगर तहसील क्षेत्र के गांव हरद्वार में पहुंची तो ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाते हुए बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का विरोध शांत नहीं हो सका।
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा जब छतरपुर जिले के लवकुशनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम हरद्वार में पहुंची तो ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाते हुए बीजेपी की इस विकास यात्रा का विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बार ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया लेकिन थोड़ी देर बाद ही ग्रामीणों का विरोध एक बार फिर से शुरू हो गया।
ग्रामीणों के विरोध को शांत करने के लिए हड़बड़ाहट में सक्रिय हुए बीजेपी नेताओं ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हल कराने का भरोसा दिया, तब कहीं जाकर विकास यात्रा के विरोध में उतरे ग्रामीण शांत हो सके। बीजेपी कि इस विकास यात्रा के विरोध का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग तरह तरह के कमेंट करते हुए इधर से उधर शेयर कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सत्ता प्राप्ति के लिए जद्दोजहद करते हुए विकास यात्रा निकाल रही है, जिसका अभी तक कई स्थानों पर विरोध हो चुका है।भाजपा के मंत्री और विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों शहडोल के जैतपुर और जयसिंह नगर में भी ग्रामीणों द्वारा विकास यात्रा का विरोध किया गया था, इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।