खाने को लेकर ढाबे में विवाद- कुर्सियां बनी हथियार- एक दूसरे पर किये वार
देखते ही देखते इस कहा सुनी ने भीषण रूप धारण कर लिया।
बिजनौर। रेस्टोरेंट के भीतर खाना खाने गए दो पक्षों के बीच खाने को लेकर जोरदार मारपीट हों गई। कहा सुनी ने ऐसा तूल पकड़ कि दोनों पक्षों ने कुर्सियों को हथियार बनाते हुए उनसे एक दूसरे पर प्रहार किये। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों का पता लगाने के प्रयासों में जुटी हुई है।
बिजनौर के नूरपुर रोड पर इंडियन ढाबे पर बीती रात खाना खाने के लिए पहुंचे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। देखते ही देखते इस कहा सुनी ने भीषण रूप धारण कर लिया।
देखते ही देखते दोनों तरफ के लोगों ने रेस्टोरेंट की कुर्सियों को हथियार बनाते हुए उनसे एक दूसरे पर प्रहार करने शुरू कर दिए। ढाबे के भीतर मारपीट होते ही बुरी तरह से अपना तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल उदय प्रताप फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और हालातो को किसी तरह नियंत्रित किया।
शहर कोतवाल का कहना है कि मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की पहचान करते हुए मामले की जांच में झुकी हुई है। घटना के बाद रेस्टोरेंट के भीतर हुआ यह घमासान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।