बर्खास्त सिपाही बना मोटर साइकिल चोर, चुराई पांच मोटर साइकिलें

पुलिस ने निशानदेही के आधार पर दूसरी बाइक को भी बरामद कर लिया है।

Update: 2024-08-24 11:14 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से बर्खास्त एक सिपाही मोटरसाइकिल चोर बन गया है। उसके खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाने में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के एक जवान ने प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन को बताया कि थाना परिसर से बाइक चोरी करके एक शख्स भाग गया है जिसको मोती झील चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से थाने से चोरी की गई बाइक के अलावा एक अन्य बाइक बरामद कर ली गई है।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी संतोष बाबू निवासी गौरव दयालपुर थाना चौबिया ने बताया कि वह बाइक चोरी करता है । एक बाइक फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र से भी उसने चोरी की है । पुलिस ने निशानदेही के आधार पर दूसरी बाइक को भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए बर्खास्त सिपाही के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामले इटावा के सिविल लाइन और फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज है। उन्होंने बताया कि संतोष नाम का मोटर साइकिल चोर दो साल पहले झांसी में सिपाही के रूप में तैनात था लेकिन उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया जिसके बाद उसने मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया ।Full View

Tags:    

Similar News