डॉक्टर भीमराव के चित्र पर फेंकी गंदगी- भीम आर्मी का हंगामा- पुलिस ने..

भीतर लगे बोर्ड पर बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर रविवार की देर रात किसी शरारती तत्व ने गंदगी फेंक दी।

Update: 2023-01-23 12:10 GMT

खतौली। असामाजिक तत्वों ने गांव में लगे बोर्ड पर बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर गंदगी फेंक दी। मामले की जानकारी मिलते ही दलित समाज के लोगों में रोज उत्पन्न हो गया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जब हंगामा काटा तो जानकारी पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोर्ड को गंगाजल से थुलवाकर लोगों को शांत कराया।

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौला में तकरीबन 50 वर्ग गज जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। प्रशासन ने इस जमीन की चार दीवारी करवा रखी है। भीतर लगे बोर्ड पर बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर रविवार की देर रात किसी शरारती तत्व ने गंदगी फेंक दी।

सोमवार की सवेरे जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो दलित समाज के लोगों में इस घटना से रोष उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना पाकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गए और उन्होंने गंदगी फेंकने की घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह मामले की जानकारी पाते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर गंदगी फेंकने वाले शरारती तत्वों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने गंगाजल मंगवा कर बोर्ड को साफ कराया, तब कहीं जाकर लोग शांत हो सके।

Tags:    

Similar News