ट्रक और बोलेरो कार की सीधी टक्कर - 6 लोगों ने गंवा दी अपनी जिंदगी

हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।;

Update: 2024-12-06 04:32 GMT

लखनऊ। हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के झांसी - मिर्जापुर हाईवे पर प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार की सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई । यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कार में सवार 6 लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गवा दी जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि यह हादसा आज सुबह-सुबह करीब 5 बजे हुआ। बताया जाता है कि बोलेरो कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के कस्बा गुलगंज के रहने वाले थे तथा प्रयागराज से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।Full View

Tags:    

Similar News